Breaking News

योगी सरकार के एक मंत्री ने, शादी का कराया पंजीकरण

लखनऊ ,  माैलानाओं के विरोध के बावजूद उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण और हज राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने आज अपनी शादी का पंजीकरण कराकर अपनी कौम को एक संदेश दिया।

अब इस बैंक में जमा करें टमाटर, 6 महीने बाद पाएं 5 गुना ज्यादा

यूपी में व्यापारियों की सुरक्षा के लिए, बना व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ

मोहसिन रजा की सोलह साल पहले शादी हुई थी। वह अपनी पत्नी फौजिया सरवर फातिमा और कुछ रिश्तेदारों के साथ अपर नगर मजिस्ट्रेट के कार्यालय पहुंचे तथा शादी का पंजीकरण कराया। गत मंगलवार को योगी सरकार ने मंत्रिमण्डल की बैठक में विवाह पंजीकरण अनिवार्य करने का निर्णय लिया था।

त्योहार लाखों गरीबों की आजीविका के स्रोत भी हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

केंद्र ने कहा- सभी निजी टीवी, रेडियो चैनल मिशन इंद्रधनुष का प्रचार करें

बैठक में कहा गया था कि जिन शादियों का पंजीकरण नहीं होगा उन लोगों को सरकारी सुविधायें नहीं मिलेंगी। सरकार के इस निर्णय का कई मुस्लिम धर्म गुरुओं ने आलोचना की है। सरकार के निर्णय के बाद श्री रजा विवाह का पंजीकरण कराने वाले शायद पहले दम्पत्ति बन गये हैं।

भारतीय राजनीति मे परिवारवाद क्यों ? कैसे ? और कितने हैं राजनैतिक परिवार?

अमित शाह का ”मिशन यादव”, बीजेपी कार्यकर्ता सोनू यादव के घर भोजन कर हुआ शुरू