Breaking News

रायबरेली एम्स में बच्चो की हार्ट सर्जरी शुरू

रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मुंशीगंज स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बच्चों की दिल की सर्जरी भी शुरू हो गई है ।

एम्स के प्रवक्ता समीर शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि यहाँ आठ वर्षीय बच्चे के दिल के छेद का सफल ऑपरेशन किया गया है। बच्चे को पेशाब की नली में विकार था जिसकी जांच के दौरान दिल में छेद पाया गया। बच्चे को सी टी वि एस डिपार्टमेंट को भेजा गया, जहाँ डॉक्टर संकल्प द्वारा ऑपरेशन करके उसके दिल का छेद बंद किया गया। ऑपरेशन के बाद बच्चा अब स्वस्थ है। एम्स रायबरेली में बड़ों के दिल की सर्जरी पहले से हो रही है।

उन्होंने बताया कि सीटीवीएस विभाग में खून की नसों की सभी प्रकारों की बीमारी का इलाज और ऑपरेशन किये जा रहे है। वेरिकोस वैन, हाथ पेअर की गैंग्रीन, नासूर, ऐ वी फिस्टुला,फेफड़े व छाती और दिल के ऑपरेशन भी नियमित रूप से किए जा रहे है। इन सब बीमारियों के लिए यहाँ की सेवाओ में आयुष्मान कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध है।