वरिष्ठ डाक्टर ने थामा, समाजवादी पार्टी का दामन, भाजपा पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप
December 16, 2017
लखनऊ, समाजवादी पार्टी मे लोगों के आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।एक वरिष्ठ सर्जन ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होने भाजपा पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया ।
वरिष्ठ सर्जन डा. आरके पटेल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि वे प्रख्यात समाजवादी चिंतक डा. राममनोहर लोहिया के सिद्धांतों से प्रभावित होकर सपा में आए हैं।उन्होने केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों पर चुनाव पूर्व किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया।
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव – विकास सिंह अध्यक्ष, विक्रांत यादव महासचिव निर्वाचित
वरिष्ठ सर्जन डा. आरके पटेल ने यूपी 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट के लिए दावेदारी की थी, लेकिन उनकी सेवाओं को नजरअंदाज करके दूसरे व्यक्ति को टिकट दे दिया गया। जिससे नाराज होकर डा. आरके पटेल नेनिषाद पार्टी के टिकट पर का विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन चौथे स्थान पर रहे। फिलहाल डा. पटेल समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहे। उनकी पत्नी सुरभि पटेल जिला पंचायत सदस्य हैं।
डा. आरके पटेल को समाजवादी पार्टी मे लाने का श्रेय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को जाता है। डा. आरके पटेल के समाजवादी पार्टी मे शामिल होने से समाज के बुद्धजीवी तबके के साथ-साथ, पिछड़े वर्ग के लोगों मे पार्टी की स्थिति मजबूत होगी। साथ ही भाजपा के पिछड़े वर्ग के वोट बैंक मे सेंध लगेगी।