नयी दिल्ली, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल की ओर से शहर की झुग्गियों की स्थिति पर चर्चा कराने की विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता की गुजारिश को नहीं मानने के बाद भाजपा के चारों सदस्यों ने आज सदन से वॉकआउट कर दिया।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही गुप्ता ने चर्चा की मांग की लेकिन गोयल ने आश्वस्त किया था कि वह बाद में इसपर चर्चा की अनुमति देंगे।
इसके बाद विरोध में गुप्ता के साथ ओम प्रकाश शर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा और जगदीश प्रधान ने सदन से वॉक आउट कर दिया।
गोयल ने विपक्ष के नेता की इन आरोपों को लेकर आलोचना भी की कि विधानसभा अध्यक्ष16 मार्च को बजट सत्र शुरू होने के बाद से ही झुग्गियों पर चर्चा की इजाजत नहीं दे रहे हैं। गोयल ने कहा, ‘‘ वह झूठ बोल रहे हैं। मैंने झुग्गियों की स्थिति पर चर्चा कराने के उनके नोटिस को कल स्वीकार कर लिया था।’’