नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी के सांसद और बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने राष्ट्रीय जनता दल के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की रिहाई को लेकर बिहार सरकार की तीखी आलोचना की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने एक ट्वीट में कहा, जिस राज्य के मुख्यमंत्री के लिये इशरत जहां बेटी के समान हो वहाँ शहाबुद्दीन का खुला घुमना तो आम बात है। गौरतलब है कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए कथित तौर पर काम करने वाली इशरत जहां को गुजरात में एनकाउंटर में मार गिराया था। फर्जी करार दिए इस एनकाउंटर की कई सालों से जांच जारी है। देश की आईबी इशरत जहां को आतंकी बता चुकी है। सुप्रीम कोर्ट में भारत सरकार के हलफनामे में बदलाव की बात भी सामने आई। इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर अभी भी जारी है। नीतीश कुमार इन आरोपो के घेरे में आये कि उन्होंने इशरत जहां को बिहार की बेटी कहा था। पर इसी साल फरवरी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साफ कहा कि उन्होंने इशरत को कभी भी बिहार की बेटी नहीं कहा और सफाई दी कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया।