भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय और साध्वी प्राची के बाद भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने भी आज बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान पर हमला बोल दिया है। भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की तुलना आतंकवादी हाफिज सईद से करते हुए कहा कि शाहरुख और सईद की भाषा में कोई अंतर नहीं है। भाजपा महासचिव विजयवर्गीय के ट्वीट का समर्थन करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि शाहरुख खान को यह नहीं भूलना चाहिए कि अगर देश के बहुसंख्यक उनकी फिल्मों का बायकॉट कर दें तो वह दूसरे मुसलमानों की तरह सड़क पर आ जाएंगे। हाफिज सईद की ओर से शाहरुख और भेदभाव के शिकार दूसरे मुसलमानों को पाकिस्तान आने के न्योते पर आदित्यनाथ ने कहा कि उनको पाकिस्तान चले जाना चाहिए. गौरतलब है कि हाफिज सईद ने शाहरुख खान के बयान पर विवाद के बाद ट्वीट करके कहा, कोई भी मुस्लिम, जो मुस्लिम होने के चलते भारत में दिक्कतें और भेदभाव का सामना कर रहे हैं, उनका पाकिस्तान में रहने के लिए स्वागत है।
शाहरुख खान और आतंकवादी सईद की भाषा एक जैसी-योगी आदित्यनाथ
Loading...