Breaking News

सभासद अतुल यादव बंटू नही रहे

पिछले दिनों नरही मे गोली मारे जाने से घायल सभासद अतुल यादव ‘‘बंटू’’ की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। ‘‘बंटू’’ का टामा सेंटर मे इलाज चल रहा था। नरही मे रहने वाले बंटू को नरही के शिव यादव ने ही आपसी रंजिश मे गोली मार दी थी। जिसे पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज दिया है। शिव यादव ने हत्या करवाने मे एफ आई बिल्डर का नाम कबूला है। अतुल यादव ‘‘बंटू’’ की मौत की खबर लगते ही क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई। क्षेत्र मे तनाव की आशंका को देखते हुये भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com