सानिया मिर्जा ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेेंट की।

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज उनके सरकारी आवास पर  भेेंट की। मुलाकात के दौरान राज्य में टेनिस के खेल को बढ़ावा देने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने खेल और खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। लखनऊ में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियSaniaम बनाया जा रहा है। प्रदेश में फुटबाॅल के लिए भी ऐसा एक अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम विकसित करने की कार्रवाई प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि राज्य में टेनिस की भी अनेक प्रतिभाएं मौजूद हैं। इन उभरते हुए खिलाडि़यों को अवस्थापना एवं प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार गम्भीर है। इसके दृष्टिगत उन्होंने सानिया मिर्ज़ा से प्रदेश की टेनिस प्रतिभाओं को कोच करने का अनुरोध किया, जिस पर सानिया मिर्ज़ा ने सहमति जताते हुए इस सम्बन्ध में राज्य सरकार के प्रयासों में पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। उत्तर प्रदेश में टेनिस को लोकप्रिय बनाने के मकसद से लखनऊ अथवा नोएडा में एक टेनिस अकादमी की स्थापना पर भी चर्चा हुई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com