नई दिल्ली, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने सेलिब्रिटियों से घटिया उत्पादों का प्रचार नहीं करने का अनुरोध करते हुए आज कहा कि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के कानून में बदलाव किये जा रहे हैं और उसे जल्द लागू किया जायेगा। पासवान ने यहां एसोचेम के एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर में कहा कि सेलेब्रिटी से अनेक लोग प्रभावित होते हैं और जब वे भ्रामक विज्ञापन करते हैं तो समाज पर उसका बुरा असर होता है। दुनिया के अनेक देशों में भ्रामक विज्ञापन करने वाले सेलिब्रिटी पर जुर्माना लगाने या उसे प्रतिबंधित करने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि संसद की एक स्थायी समिति ने भ्रामक विज्ञापन करने वाले सेलिब्रिटी पर कड़े कानून बनाने को कहा है और इस संबंध में अनेक सुझाव भी आये हैं। इस संबंध में एक प्रस्ताव जल्दी ही मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जायेगा। चीन में बने घटिया सामानों की उपलब्धता को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में पासवान ने कहा कि 30 वर्षों के बाद उपभोक्ताओं के हितो की रक्षा से संबंधित कानून में बदलाव किया जा रहा है और दुनिया के जो भी सामान भारतीय मानकों के अनुरूप नहीं होंगे वे अपने आप प्रतिबंधित हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि उद्योगों को उपभोक्ताओं को जागरूक बनाना चाहिये तथा भ्रामक विज्ञापन करने वालों को हतोत्साहित करना चाहिये इससे उनकी साख बढ़ेगी।