नई दिल्ली, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि केंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी मिशन के तहत वित्तपोषण के लिए अगले 27 शहरों की घोषणा अगले सप्ताह करेगा। 12वें भारत-अमेरिका आर्थिक शिखर सम्मेलन में नायडू ने यहां कहा, मुझे आपको यह बताकर खुशी है कि 20 शहर पहले और 12 अन्य पूरक राउन्ड में घोषित किए गए थे। अब मैं अगले सप्ताह 27 अन्य शहरों की घोषणा करने जा रहा हूं। अब तक सरकार ने 33 शहरों की घोषणा की है जिसे स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा। इसमें पानी और बिजली की सुनिश्चित आपूर्ति, सफाई और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली, प्रभावी शहरी आवागमन और सार्वजनिक परिवहन, आईटी कनेक्टिविटी और ई-शासन समेत अन्य सुविधाएं होंगी। मोदी सरकार का वर्ष 2019-20 तक तकरीबन 100 शहरों का कायाकल्प करने का लक्ष्य है।
केंद्र सरकार पांच वर्षों में इसके लिए 48 हजार करोड़ रुपये की वित्तीय मदद प्रदान कर रही है। इस बीच, नायडू ने कहा कि सरकार के समक्ष चुनौती उन कमियों से जल्द से जल्द पार पाने की होगी जो उसने संप्रग सरकार से विरासत में प्राप्त की है। उन्होंने कहा, हर सरकार पिछली सरकार से कुछ विरासत में पाती है। हमने कई तरह का घाटा-राजकोषीय, राजस्व, व्यापार, चालू खाते और शासन घाटा और उन सबसे ऊपर विश्वास की कमी पाई थी। उन्होंने कहा, हमारी सरकार के समक्ष चुनौती जल्द से जल्द इन कमियों से पार पाने की है।