Breaking News

हांग्झोउ करेगा अगले चार वर्ल्ड टूर फाइनल्स की मेज़बानी

कुआला लंपुर, बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) के वार्षिक कैलेंडर के अंत में होने वाला एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स अगले चार वर्षों तक चीन के हांग्झोउ में आयोजित किये जायेंगे।

बीडब्ल्यूएफ ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हांग्झोउ 19वें एशियाई खेलों का मेज़बान शहर है और अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन के शीर्ष आयोजन के लिये बेहतरीन स्थल है। बीडब्ल्यूएफ के वर्ल्ड टूर फाइनल्स 2023 13 से 17 दिसंबर के बीच आयोजित होंगे।

बीडब्ल्यूएफ के महासचिव थॉमस लुंड ने चीनी बैडमिंटन एसोसिएशन और हांग्झोउ शहर की सरकार को खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिये धन्यवाद दिया।

लुंड ने कहा, “ मैं बेहद उत्साह के साथ पुष्टि करता हूं कि चीन का हांग्झोउ इस चक्र में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल की मेज़बानी करेगा। बैडमिंटन दुनिया में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला खेल है और हांग्झोउ का शानदार खेल बुनियादी ढांचा हमारे फाइनल के लिये आदर्श मेज़बान है। ”

चीनी बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष और बीडब्ल्यूएफ इवेंट्स के अध्यक्ष झांग जून ने कहा, “ हम एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स को चीन में लाने के लिये बीडब्ल्यूएफ और हांग्झोउ सिटी सरकार के साथ काम करके खुश हैं। एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का मेजबान बनना स्थानीय सरकार के लिये सम्मान की बात है। ”

बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि वर्ल्ड टूर फाइनल्स के 2023 संस्करण के बारे में अधिक जानकारी आने वाले हफ्तों में जारी

की जाएगी।