कुवैत सिटी, ऑस्ट्रेलिया ने एएफसी अंडर-20 एशियाई कप क्वालीफायर में रविवार को भारत को 4-1 से मात दी।
ऑस्ट्रेलिया के गोल गरंग कॉल (11वां मिनट), विकाश युमनाम (32वां मिनट), एड्रियन सेगेकिक (86वां मिनट) और मैक्स कापूटो (90+2 मिनट) ने जमाए। भारत का इकलौता गोल गुरकीरत सिंह (63वां मिनट) ने किया।
ऑस्ट्रेलिया पहले हाफ में पूरी तरह हावी रही, हालांकि भारतीय युवाओं ने दूसरे हाफ में शानदार वापिस की और बॉल को ज्यादातर समय अपने पास रखा।
गुरकीरत के गोल के बाद भारत आत्मविश्वास के साथ मैच को ड्रॉ की तरफ धकेलने का प्रयास कर रहा था। आधिकारिक समय की समाप्ति से पांच मिनट पहले सेगेकिक के गोल ने भारत के लिए परिस्थितियों को मुश्किल किया, जबकि कापूटो ने अतिरिक्त समय में गोल करके भारत की हार के अंतर को बढ़ाने का काम किया। इससे पहले भारत को प्रतियोगिता के अपने पहले मैच में इराक के हाथों 4-2 से हार मिली थी।