Breaking News

अदालत का काम मंदिर का निर्माण कराना नहीं , केन्द्र सरकार अध्यादेश लाये- शिवसेना

अयोध्याए 13 जुलाई ;वार्ताद्ध शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि विवादित श्रीरामजन्मभूमि पर अदालत के माध्यम से नहीं बल्कि केन्द्र सरकार अध्यादेश लाकर राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू कराये।

क्या है खास, सोनिया गांधी की नई मीडिया मैनेजमेंट टीम मे ?

 राऊत ने आज यहां विवादित श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला और प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन के बाद संवाददाताओं से कहा कि विवादित श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण अदालत के माध्यम से नहीं बल्कि केन्द्र सरकार अध्यादेश लाकर राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू कराये। उन्होंने कहा कि अदालत का काम मंदिर का निर्माण कराना नहीं है।

योग गुरु बाबा रामदेव, अब उपलब्ध करायेंगे निजी सुरक्षा, शुरू की प्राइवेट सिक्‍योरिटी कंपनी

लालू यादव जिसके सर पर हाथ रख दें, वह मुख्यमंत्री बन जायेगा- सांसद मो0 तस्लीमुद्दीन

 शिवसेना प्रवक्ता ने बाबरी विध्वंस को धर्मयुद्ध बताते हुए कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अर्थात् हिन्दुत्व की सरकार है इसलिये मंदिर का निर्माण होना चाहिये। उन्होंने कहा कि राम मंदिर की वजह से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बने हैं। उन्होंने कहा कि एक समुदाय के लोगों की देश में जनसंख्या की वृद्धि हो रही है जिससे यह लगने लगा कि अब मिनी पाकिस्तान बन रहा है।

मिला दोमुंहा सांप ”सेंड बोआ”, जानिये क्यों है इसकी कीमत एक करोड़ रूपये ?

 राउत ने दस जुलाई की रात जम्मू कश्मीर में अमनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले कह कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अब प्रधानमंत्री को गले नहीं मिलना चाहिये बल्कि हिटलर का अवतार ले करके सामना करना चाहिये। उन्होंने कहा कि देश में एक मजबूत सरकार बनी है। इस सरकार को कुछ ऐसा काम करना चाहिये जिससे हिन्दुत्व की भलाई हो सके।

13 साल की उम्र मे मूंछ भी नहीं आई थी, घोटाला क्या करेंगे ?-तेजस्वी यादव,उप मुख्यमंत्री

 उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के बारे में नीति नहीं अनीति से काम लेना चाहिये। श्री राउत आज यहाँ श्रीरामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष रहे परमहंस रामचन्द्र दास के समाधि पर भी गये। उन्होंने बताया कि बाबरी विध्वंस में सीबीआई ने मुझे भी आरोपी बनाया है इसलिये मैं लखनऊ में सीबीआई अदालत में पेश होने से पहले श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला और प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर पर दर्शन करने आया हूँ।

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में, लालू यादव से जज ने पूछे 25 सवाल