Breaking News

अब मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन के लिए आधार नंबर जरूरी …

aadharनई दिल्ली,  सरकार ने गरीब महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस  कनेक्शन प्राप्त करने को लेकर आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। सरकार ने इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में एलपीजी सब्सिडी पाने के लिए सभी के लिए विशिष्ट पहचान संख्या यानी आधार कार्ड संख्या का उल्लेख अनिवार्य कर दिया था। सरकार द्वारा अब बीपीएल परिवार की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देने में भी इस व्यवस्था को अनिवार्य कर दिया गया है।

सरकार ने पिछले साल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की जिसका मकसद तीन साल में पांच करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराना है। खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराने के इरादे से यह पहल की गई है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभ लेने के इच्छुक लोगों को अब आधार संख्या या आधार सत्यापन से गुजरना होगा। गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाली जिन महिलाओं के पास आधार संख्या नहीं है, उन्हें इसके लिए 31 मई तक आवेदन करने को कहा गया है।

एक बार आधार के लिए पंजीकरण के बाद लाभार्थी मुफ्त एलपीजी कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। उसे पंजीकरण की प्रति या ऐसे आवेदन की प्रति उपलब्ध करानी होगी। इसमें कहा गया है कि इस प्रकार के आवेदन में फोटो के साथ बैंक पासबुक, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, स्थाई खाता संख्या, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, किसान फोटो पासबुक या राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी पहचान प्रमाणपत्र जैसा कोई एक सरकारी दस्तावेज लगाना होगा। मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन कंपनियों से बायोमेट्रिक पहचान संख्या के लिए लाभार्थियों के पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *