Breaking News

अब हमें न्यू इंडिया के मंत्र के साथ आगे बढ़ना होगा-पीएम मोदी

भुवनेश्वर,  भुवनेश्वर में चल रही भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद समाप्त हो गई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन कहा कि भारत को सामाजिक और आर्थिक विषमता से मुक्त देश बनाना है।

पीएम ने इस दौरान जनधन, जल धन और वन धन पर भी बात की। पीएम ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि जिन गरीब मुसलमानों को फायदा नहीं हुआ है। उन तक अपनी पहुंच बनाओ। पीएम मोदी ने कहा कि मुस्लिम समाज पिछड़ा है और वे जबर्दस्त तरीके से हाशिए पर हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें विकास के फायदे दें। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि अब हमें न्यू इंडिया के मंत्र के साथ तेजी से आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक सत्ता हमारा साध्य नहीं साधन है।