Breaking News

अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

मुंबई, बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता एवं ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार की तबीयत खराब हाेने के कारण आज शाम उन्हें यहां लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।

मुस्लिम घरों में घुसकर लूटपाट की जांच हेतु, आज प्रतापगढ़ जायेगा सपा का जांच दल

अखिलेश यादव ने पकड़ा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का एक और सफेद झूठ

अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविशंकर ने संवाददाताओं को बताया 94 वर्षीय अभिनेता को शरीर में पानी की कमी ;डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी हालत स्थिर है।

मोदी सरकार की लचर नीति के कारण, उत्तराखण्ड में घुस आये चीनी सैनिक-अखिलेश यादव  

राजा भैय्या की योगी सरकार से नजदीकियां बढ़ते ही, नन्हे यादव के परिवार पर हुआ हमला

वृद्धावस्था के कारण दिलीप कुमार काफी कमजोर हो गये हैं और वह पिछले दो दिन से बुखार से भी ग्रस्त थे। अस्पताल में उनके कई टेस्ट किए गए हैं। उनके साथ उनकी पत्नी सायरा बानो भी अस्पताल में मौजूद हैं। पिछले कुछ सालों से दिलीप कुमार की तबीयत ठीक नहीं रह रही है। पिछले साल दिसंबर में भी बुखार और पैर में सूजन के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

राजा भैय्या की योगी सरकार से नजदीकियां बढ़ते ही, नन्हे यादव के परिवार पर हुआ हमला

यूपी में व्यापारियों की सुरक्षा के लिए, बना व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ

दिलीप कुमार को अंतिम बार सिने पर्दे पर 1998 में फिल्म में देखा गया था। उन्हें 1994 में प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। उन्होंने अपने लगभग छह दशक लंबे करियर में कई हिट फिल्में दी है, जिनमें श्मधुमती, श्देवदास, श्मुगल-ए-आज़म, श्गंगा -जुमना, राम और श्याम श्कर्मा और सौदागर शामिल हैं।

 अमर सिंह का नही हुआ सपा से मोह भंग, पार्टी की भलाई के लिये दी मुफ्त की सलाह

ओबीसी आयोग से संबंधित संविधान संशोधन विधेयक पर, सरकार की हुई किरकिरी