Breaking News

आईआईटी प्रवेश परीक्षा में, दलित छात्र ने रच दिया इतिहास

नई दिल्ली, देश की आईआईटी प्रवेश परीक्षा में, ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी स्टूडेंट के पूरे के पूरे नंबर आए हैं। लेकिन, यह इतिहास रचा है, राजस्थान में उदयपुर के रहने वाले दलित छात्र कल्पित वीरवाल ने।

एक दलित उद्योगपति ने बदली, सैकड़ों की किस्मत

टॉपर कल्पित वीरवाल ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में  360 में से 360 नंबर पाए हैं। कल्पित के पिता सरकारी हॉस्पिटल में कंपाउन्डर हैं और मां राजस्थान में उदयपुर के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं।

कानपुर के कैप्टन आयुष यादव, भी फिदायीन हमले मे शहीद

  कल्पित  क्लास दो से 10वीं तक लगातार क्लास में टॉपर रहें हैं। जब अपने सीनियरों का आईआईटी आदि में सेलेक्शन होते देखा, तब उन्हे लगा कि मुझे भी ऐसे ही कोशिश करनी चाहिये। इसलिये कल्पित ने  जेईई मेंस कॉम्पीटीशन की तैयारी आठवीं क्लास से ही शुरू कर दी थी।

शहीद कैप्टन आयुष यादव के पिता ने केंद्र सरकार से पूछा-“आखिर कब तक ऐसे ही सैनिक मरवाते रहोगे?

 उन्होंने बताया कि मेरी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट तब आया जब मुंबई में जूनियर साइंस ओलंपियाड में सेलेक्शन हुआ। राजस्थान में मैंने पहली रैंक हासिल की। तब लगा कि साइंस की पढ़ाई को और आगे लेकर जाना चाहिए।

उन्नाव में दलित किशोरी के साथ हुआ गैंगरेप

इस दौरान किशोर वैज्ञानिक योजना में भी मेरा चयन हो गया। फिलहाल कल्पित आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस पढ़ना चाहतें हैं।