Breaking News

आईएमए ने जारी किया अपना स्वास्थ्य घोषणा पत्र, राजनीतिक दलों से किया ये आह्वान

नयी दिल्ली ,भारतीय चिकित्सा संघ ;आईएमए ने रविवार को अपना स्वास्थ्य घोषणा पत्र , जारी करते हुए सभी राजनीतिक दलों से स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता देने का अनुरोध किया है।

भारतीय चिकित्सा संघ ने कहा है कि देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में पर्याप्त पैसा खर्च नहीं किया जा रहा है और कुल सकल घरेलु उत्पाद का मात्र 1.2 फीसदी ही स्वास्थ्य क्षेत्र को आवंटित किया जा रहा है। लोगों को बीमारियों से लड़ने के लिए भारी भरकम राशि खर्च करनी पड़ रही है और इसके चलते देश में हर साल 3.3 फीसदी लोग गरीबी रेखा के नीचे पहुंच जाते हैं।

संघ ने मांग की है कि स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कुल सकल घरेलू उत्पाद का 5 फीसदी हिस्सा निर्धारित किया जाना चाहिए। उसने कहा है कि देश में ग्रामीण क्षेत्रों में डाक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए एक भर्ती बोर्ड बनाया जाना चाहिए।