आईपीएल: खाता खोलना चाहेंगे गुजरात लायंस

राजकोट,  इंडियन प्रीमियर लीग  के 10वें संस्करण में शुरूआती दो मैच हारने के बाद गुजरात लायंस  राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ अपना खाता खोलना चाहेगी। दोनों टीमों सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। गुजरात को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता ने गुजरात को पहले मैच में 10 विकेटों से करारी हार दी थी, तो वहीं सनराइजर्स ने उसे दूसरे मैच में नौ विकेट से हराया था।

गुजरात के लिए हालांकि, इस मैच में सबसे बड़ी राहत अपने हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की वापसी है। जडेजा की वापसी टीम को नई मजबूती देगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  की स्वास्थय टीम ने जडेजा को दो सप्ताह के लिए आराम करने की सलाह दी थी। पुणे ने इस संस्करण की शुरूआत जीत के साथ की थी लेकिन उसके बाद अगले दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। उसे बाकी के दो मैचों में पुणे को किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने मात दी थी।

अंतिम मैच में पेट खराब होने के कारण मैच नहीं खेलने वाले कप्तान स्टीवन स्मिथ और पिता के देहांत के बाद टीम का हिस्सा नहीं बनने वाले मनोज तिवारी इस मैच में टीम में वापसी कर सकते हैं। पुणे ने इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को सबसे ज्यादा कीमत देकर खरीदा था लेकिन उन्होंने अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने अभी तक पुणे के लिए अच्छी गेंदबाजी की है और मुख्य गेंदबाज बनकर उभरे हैं। दोनों टीमों को टूर्नामेंट में जीत की जरूरत है और इसी को देखते हुए यह मैच दोनों के लिए अहम होगा।

टीमें (संभावित):- राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्: स्टीव स्मिथ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, फाफ डु प्लेसिस, उस्मान ख्वाजा, मनोज तिवारी, मयंक अग्रवाल, अंकित शर्मा, बाबा अपराजित, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, दीपक चहर, राहुल चहर, डैनियल ईसाई, अशोक डिंडा, लॉकी फग्र्यूसन, जसकरण सिंह, सौरभ कुमार, मिलिंद टंडन, जयदेव उनादकट, एडम जांपा। गुजरात लायंस:- सुरेश रैना (कप्तान), दिनेश कार्तिक, जेसन रॉय, ड्वायन स्मिथ, अक्षदीप नाथ, शुभम अग्रवाल, बासिल थंपी, ड्वयान ब्रावो, चिराग सूरी, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच, मनप्रीत गोनी, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, शदाबा जकाती, शिविल कौशिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, ब्रेंडन मैक्कलम, मुनाफ पटेल, प्रथम सिंह, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, शैली शोर्य, नाथू सिंह, तेजस बारोका और एंड्रयू टाई।