Breaking News

आगामी चुनाव के कारण ब्रिटिश संसद आधिकारिक तौर पर भंग

न्यूयार्क,  ब्रिटिश संसद बुधवार को आधिकारिक तौर पर भंग हो गयी और कार्रवाई आगामी 8 जून को होने वाले आम चुनाव तक रुक गयी है। कानून के अनुसार, चुनाव होने से पहले 25 कार्य दिवसों को संसद भंग कर देता है, जिसके बाद सांसद से संसद के सदस्य होने के विशेषाधिकार छीन जाते हैं।

संसद भंग कराने के लिए मंजूरी लेने को ब्रिटेन की प्रधान मंत्री थेरेसा मे बंकिंघम पैलेस में क्वीन एलिजाबेथ-2 से मिलेंगी। करीब एक साल पहले यूके ने जनमत संग्रह में 28 देश वाले यूरोपीय संघ से निकलने के लिए वोट किया था और चुनावी अभियान का मुख्य मुद्दा ब्रेक्जिट बनेगा।

फिलहाल, नवीनतम ओपिनियन पोल के अनुसार, मे की कंजर्वेटिव पार्टी विपक्षी लेबर पार्टी की तुलना में बड़े अंतर से आगे बढ़ रही है। हालांकि, थेरेसा मे के टेलिविजन बहस में हिस्सा न लेने और केवल वफादार समर्थकों को कैंपेन मीटिंग के लिए अनुमति दिए जाने के लिए व्यापक रूप से आलोचना की गई है।