Breaking News

आज से शुरु हो रहा है उत्तर प्रदेश पुलिस सप्ताह, ये होंगे कार्यक्रम

लखनऊ ,  उत्तर प्रदेश पुलिस सप्ताह का आयोजन सोमवार 24 दिसम्बर से यहां शुरु हो रहा है और 30 दिसम्बर रविवार को क्रिकेट खेल के साथ इसका समापन्न होगा । पुलिस प्रवक्ता ने  यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सोमवार 24 दिसम्बर को पुलिस सप्ताह के पहले दिन पुलिस महानिदेशक यहां पुलिस लाइन्स में पूर्वाह्नन साढ़े नौ बजे से 11ः00 बजे तक परेड की सलामी लेंगे। उसी दिन 145 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसरों पर सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस पदक प्रदान किया गया हैए उन्हें पुलिस महानिदेशक द्वारा अलंकृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बुधवार 26 दिसम्बर को 1230 बजे से 1330 बजे तक पुलिस पेन्शनर्स कल्याण संस्थान तथा सेवारत पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक रेडियो मुख्यालय सभागार महानगर में आयोजित की जायेगी।

प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार 27 दिसम्बर को 0930 बजे से 1100 बजे तक वार्षिक रैतिक पुलिस परेड पुलिस लाइन्स में होगी और 1200 से 1400 बजे तक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन यूपी.100 भवनए लखनऊ में होगा । शुक्रवार 28 दिसम्बर को 1130 बजे से 1300 बजे तक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन होगा । सम्मेलन को मुख्यमंत्री योी आदित्यनाथ सम्बोधित करेंगे । शनिवार 29 दिसम्बर को 1500 बजे से 1700 बजे तक विविध प्रदर्शन पुलिस लाइन्स में होगा। उसी दिन 1930 बजे से बड़ा खाना एवं सांस्कृतिक कार्यकम पुलिस लाइन्स होगा और अंतिम दिन 30 दिसम्बर को क्रिकेट का खेल होगा।