Breaking News

इजरायली बगिया में खिलेगा ‘मोदी फूल’, जानिए पीएम के नाम पर क्यों रखा गया इस फूल का नाम

 

तेल अवीव/नई दिल्ली, इजराइल में तेजी से पंखुड़ियां खोलने को बेताब एक फूल का नाम भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर रखा गया जो इस समय इस देश की तीन दिवसीय यात्रा पर आए हुए हैं। यहूदी राष्ट्र की किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा के मद्देनजर उनके प्रति विशेष सम्मान प्रकट करते हुए फूल का नाम प्रधानमंत्री के नाम पर रखा गया है। इजराइली गुलदाउदी फूल को अब मोदी कहा जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अब मुलायम सिंह की आवाज का, लिया जायेगा नमूना….

आईपीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, देखे लिस्ट

इजराइल के सरकारी ट्वीटर हेंडल पर एक ट्वीट में कहा गया है, तेजी से बढ़ते नए फूल इजराइली गुलदाउदी का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में उनके नाम पर रखा गया है और अब इसे मोदी कहा जाएगा। वास्तव में यह एक बढ़ती साझेदारी है। प्रधानमंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, गुलदाउदी फूल का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में रखा गया है। इस फूल को मोदी कहा जाएगा। इससे पूर्व, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  यहां अपने इजराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मिशहमार हाशिवा में दांजिगेर दान फूलों के फार्म का दौरा किया जहां उन्हें बागवानी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नवीनतम तकनीक के बारे में जानकारी दी गयी।

उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी ,बीजेपी की तरफ से ये नाम रेस में सबसे आगे

धोनी का सामने आया ये चौकाने वाला वीडियो,देख कर रह जायेगें हैरान

 पत्र सूचना कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा के सम्मान में दांजिगेर फ्लॉवर फार्म ने गुलदाउदी फूल का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर मोदी रखा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया, एक विशेष भावना खिलने का प्रतीक, गुलदाउदी फूल की एक तेजी से बढ़ने वाली वैरायटी का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर रखा गया है।

फिर मिल सकता है पुराने नोट बदलने का मौका,जानिए कब…

यूपी बोर्ड के टॉपरों को मिलेगी स्कॉलरशिप, ऐसे कर सकते हैं आवेदन