नई दिल्ली,कल तेज गति से चली हवा और हल्की बारिश के बाद जाती हुई ठंड फिर से लाैट आई है। मौसम का मिजाज बदलने से तापमान में भी गिरावट आ गई है। इस पूरे सप्ताह हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही बीच-बीच में तेज हवा और ओले भी गिर सकते हैं। यह भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है। बारिश और तेज हवा की वजह से तापमान में तो कोई खास फर्क आने की उम्मीद नहीं है, मगर आबोहवा में सुधार जरूर हो सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से लेकर बुधवार तक लगातार हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। मंगलवार को आंधी चलने के साथ ही ओले भी गिर सकते हैं। रविवार को दिल्ली में हवा की रफ्तार धीमी रहने की वजह से आबोहवा फिर से बिगड़ी हुई दिखी। हालांकि यह मॉडरेट की श्रेणी में रही। गुड़गांव में एक्यूआई शनिवार की तरह संतोषजनक रहा। इसके अलावा सभी जगह यह मॉडरेट ही रहा।
दिल्ली में एक्यूआई 190, नोएडा में 173, ग्रेटर नोएडा में 199, गाजियाबाद में 159 और फरीदाबाद में 143 दर्ज किया गया। पूरे सप्ताह मौसम विभाग ने तेज हवा और बारिश होने की संभावना जताई है। इससे उम्मीद है आबोहवा में सुधार हो सकता है। न्यूनतम पारा 10 डिग्री और अधिकतम पारा 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। गुरुवार को सिर्फ धुंध की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके बाद शुक्रवार-शनिवार को फिर से हल्की बारिश और तेज हवा के साथ ओले गिर सकते हैं।