नई दिल्ली,बीएसएनएल कर्मचारी ऑल यूनियन एंड एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल के बैनर तले बढ़े हुए वेतन और बकाया रकम को चुकाने की लंबे वक्त से मांग कर रहे हैं. इन कर्मचारियों ने कंपनी के समक्ष छह सूत्रीय मांग रखी है, जिसमें राज्य द्वारा संचालित टेलीकॉम कंपनी को 4जी स्पेक्ट्रम आवंटित करना भी शामिल है.
सूत्रों का कहना है कि कर्मचारियों को केवल बढ़ा हुआ वेतन ही नहीं दिया जाएगा बल्कि उनकी बकाया रकम का भी भुगतान किया जाएगा. इस बारे में जानकारी देते हुए सूत्रों ने कहा कि 4 अप्रैल को बीएसएनएल की अहम बोर्ड बैठक होगी.
इस बैठक में 2018-19 के वित्तीय नतीजों पर चर्चा की जाएगी और 2019 के लिए रोडमैप और उसमें होने वाले निवेशों को लेकर भी बातचीत होगी. पहले ही बीएसएनएल कर्मचारियों की मांग डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने वित्त मंत्रालय के सामने रख दी है.