इसी महीने मे लीजिये, लखनऊ मे मेट्रो रेल मे सफर का आनंद
June 3, 2017
लखनऊ, लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) के पास अब चार मेट्रो ट्रेनें हो गई हैं। ये चारों ट्रेनें दस जून तक चलने के लिए तैयार हो जायेंगी। मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चौथी मेट्रो ट्रेन को लखनऊ भेजने से पहले चेन्नई में औपचारिक ट्रायल किया गया है। अब यहां इसके ट्रायल में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।
करीब 10 दिनों के ट्रायल में ही यह ट्रेन मेन ट्रैक पर दौड़ने लगेगी। इससे पहले तीन मेट्रो ट्रेन लखनऊ पहुंच चुकी हैं। इसमें पहली ट्रेन का ट्रायल पूरा हो चुका है, जबकि दूसरी ट्रेन का सिग्नलिंग का ट्रायल मेन लाइन पर किया जा रहा है। चौथी मेट्रो के पहुंचने के बाद एलएमआरसी ने कॉमर्शियल रन की तैयारी और तेज कर दी है।
मुख्यमंत्री ने जून में कॉमर्शियल रन शुरू कराने का अफसरों को निर्देश दिया था। इसके लिए एलएमआरसी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। फिलहाल अभी तक एलएमआरसी को कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी से संचालन की एनओसी नहीं मिल पायी है। वहीं राज्य सरकार भी इसी महीने मेट्रो शुरू करने की कवायद में लगी हुई है।