इस अभिनेता के लिए श्रद्धा ने छोड़ा बाबुल का घर

shraddha-kapoor_640x480_51434180461मुबंई,  कुछ दिनों पहले खबर आयी थी कि श्रद्धा कपूर अपना घर छोड़ कर फरहान अख्तर के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही हैं। बाद में उनके पापा शक्ति कपूर उन्हें समझा-बुझा कर वापस घर लाये हालांकि बाद में इस खबर का खंडन करते हुए श्रद्धा कपूर ने कहा था कि उन्हें उनके घर से इतना प्यार है कि अपने घर को छोड़कर कही जा ही नहीं सकती।

उन्होंने बताया कि अगर उनका बस चले तो शादी के बाद अपने दूल्हे को भी उसी घर में लेकर आएं। उन्होंने फरहान अख्तर के साथ किसी भी तरह के रिश्ते से भी इंकार किया लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि उन्होंने फरहान के लिए अपने बाबुल शक्ति कपूर का घर हमेशा के लिए छोड़ दिया है और इन दिनों वह फरहान के साथ ही रह रही हैं। बताया जा रहा है कि इनके बीच प्यार फिल्म रॉकआन की शूटिंग के समय चढ़ा था, जो आज भी कायम है।

Related Articles

Back to top button