इस तारीख से शुरू होगी यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाएं ……………..
October 27, 2017
इलाहाबाद, यूपी बोर्ड की इंटर और हाईस्कूल की 2017-18 परीक्षा की तारीख घोषित हो चुकी है. दोनों ही परीक्षा की शुरुआत 6 फरवरी से होगी. इस बार बोर्ड परीक्षा 10 मार्च तक चलेगी.
इस बार 67 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे. हाईस्कूल की परीक्षा 6 फरवरी से 22 फरवरी तक चलेगी. जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित होगी.
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कार्यक्रम जारी करते हुए कहा कि इस बार रिकॉर्ड 16 दिन में हाईस्कूल की परीक्षा खत्म होगी. हाईस्कूल की परीक्षा में 37 लाख से ज्यादा बच्चे शामिल होंगे. वहीं इंटरमीडिएट में 30 लाख से ज्यादा बच्चे परीक्षा देंगे.
बोर्ड ने इस बार नक़ल रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं. इसके तहत सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. इतना ही नहीं पिछली बार की तुलना में इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 25 फ़ीसदी कम रहेगी.