इस मंदिर में केवल दर्शन करने से दूर होती है आंखों की समस्या…
April 8, 2019
नई दिल्ली,इस मंदिर में केवल दर्शन करने से आंखों की समस्या दूर हो जाती है। उत्तराखंड के नैना झीले के उत्तरी किनारे पर मौजूद नैनादेवी का मंदिर भक्तों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है।
साल 1880 के भूस्खलन से यह मंदिर नष्ट हो गया था फिर इसे दोबारा बनवाया गया है। स्थानीय लोगों की मान्यता के अनुसार मां के आंखों से गिरे आंसू ने ही यहां ताल का रूप धारण कर लिया और इसलिए इस जगह का नाम नैनीताल पड़ गया। मंदिर के अंदर नैना देवी के साथ-साथ गणेश जी और मां काली की भी मूर्तियां मौजूद हैं।
मंदिर के प्रवेशद्वार पर पीपल का एक विशाल वृक्ष है। यहां माता पार्वती को नंदा कहा जाता है। यह मंदिर नैनीताल बस स्टैंड से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसा माना जाता है कि माता के दर्शन से ही लोगों के नेत्र रोग की पीड़ा से मुक्ति मिल जाती है। मंदिर में नंदा अष्टमी के दिन भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। जो कि आठ दिनों तक चलता है।