नई दिल्ली,अगर आपका वॉशबेसिन टूट गया है आपको पता नहीं कि इसे कैसे जोड़ना है तो आपके लिए एक खुशखबरी है. खास बात यह है कि आपको इस समस्या का हल घर पर ही मिल जाएगा. इसके लिए बस आपको ‘मैगी’ की जरूरत पड़ेगी. जी हां मैगी की. क्योंकि एक शख्स ने टूटे हुए वॉशबेसिन को मैगी से जोड़कर दिखाया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस तारीख से नहीं मिलेगा पेट्रोल,जानिए क्यों….
यूपी में निकली हजारों पदों पर भर्तियां,जल्द करें आवेदन…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी मैगी से ऐसा काम कर रहा है जो आपने सपने में भी नहीं सोचा होगा. वायरल हो रहे इस वीडियो में ये शख्स नूडल्स से अपने घर का टूटा हुआ वॉश बेसिन जोड़ रहा है. इतना ही नहीं वह इसके लिए पकी नहीं, बल्कि कच्ची मैगी का इस्तेमाल कर रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक आदमी के वॉश बेसिन का आगे का हिस्सा पूरी तरह से टूट चुका है. वह आदमी इस टूटे हुए हिस्से में मैगी भर देता है. इसके बाद वह उसमें उसका मसाला और ग्लू जैसा कुछ डालता है.
मात्र 850 रुपये में अपने दुश्मन के साथ कर सकतें है ये काम….
खेसारी लाल यादव ने सपना चौधरी के साथ किया ये काम,वीडियो हुआ वायरल..
इसके बाद वह काट के वॉश बेसिन का आकार देता है बाहर निकल रही मैगी को बराबर करता है. बाद में वह उसे पूरी तरह वॉश बेसिन के टूटे हुए हिस्से में जमा देता है. इसके बाद उसे वाइट पेंट कर देता है. पेंट करने के बाद बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगता है कि पहले ये वॉश बेसिन टूटा हुआ था.
रेलवे ने निकाली बंपर वैकेंसी,जल्द करें आवेदन…
दुनिया के सबसे बड़े इस देश के नोट पर छपी है गणेश जी की फोटो
Ok I’ve really seen it all now. pic.twitter.com/TgS1pHFiNQ
— ً (@rxmchls) May 14, 2019