गोपेश्वर, उत्तराखंड के गोपेश्वर जिले में हेमकुंड साहिब जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाले गोविंदघाट में भूस्खलन के मलबे के नीचे आधा दर्जन से अधिक वाहन दब गए।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि अब तक हादसे में किसी की मौत की खबर नहीं है। सिख धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब के रास्ते में गोविंदघाट सबसे अहम पड़ाव है।
जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया और बचाव दल घटनास्थल पर रवाना हो गया है। जोशी ने बताया कि नहर में अचानक आई बाढ़ से गोविंदघाट में सड़क पर पानी जमा हो गया है और बद्रीनाथ को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित है।