Breaking News

उना दलित पिटाई मामले में चार पुलिसकर्मी की मिलीभगत

unnaनई दिल्ली,  गुजरात के उना में दलित युवकों की पिटाई मामले की जांच में चार पुलिसवालों की मिलीभगत की बात सामने आ रही है। इस मामले में चार पुलिसवालों को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि अहमदाबाद में पांच अगस्त को दलित अस्मिता यात्रा शुरू हुई थी जो उना में 15 अगस्त को संपन्न हुई। महापंचायत से लौटते वक्त दलित प्रदर्शनकारियों की उना के पास समतर गांव में भीड़ ने जमकर पिटाई की थी। मारपीट के खिलाफ दायर एफआईआर में कहा गया है कि उना में हुई महापंचायत से लौटते वक्त समतर गांव में गाड़ी को रोककर हॉकी से पिटाई की और कार के शीशे तोड़ दिए। दलित प्रदर्शनकारी किसी तरह से बचकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे। हमले में आठ लोग गंभीर रुप से घायल हुए। उना में हुई दलितों की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ जिसके बाद मीडिया में खबर आ्ने के बाद से मामले में तूल पकड़ा और अब इस मामले में चार पुलिसवालों की भी गिरफ्तारी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *