Breaking News

उमेश यादव के यहां हुयी चोरी, जानिये चोर क्या ले गये, तेज गेंदबाज के घर से

नागपुर,  भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव के घर को चोरों ने नही बख्शा। उमेश यादव के नागपुर स्थित फ्लैट में चोरी हो गई । चोर उनके फ्लैट से नगद रुपये  और कुछ कीमती सामान चुरा ले गयें हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज, उमेश यादव हुये सरकारी अफसर

योगी सरकार मजदूरों को नही देगी, दस रुपये में भोजन, अखिलेश यादव की एक और योजना बंद

पुलिस के अनुसार,  घटना रात्रि 7 से 9 बजे के बीच की है, उस वक्त उमेश यादव के परिवार का कोई भी सदस्य घर में नहीं था. पुलिस कंट्रोल रूम को मंगलवार तड़के साढ़े तीन बजे चोरी की सूचना मिली। सूत्रों के अनुसार, चोरों ने  फ्लैट में घुसकर 45,000 रुपये और दो मोबाइल फोन चुरायें हैं।

मुलायम सिंह ने चीन और पाकिस्तान के मुद्दे पर, लोकसभा मे मोदी सरकार को घेरा

सावधान, सरकारें गलत जानकारियां फैलाने के लिये कर रहीं हैं, सोशल मीडिया का इस्तेमाल

पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर, चोरों की तलाश कर रही है। पुलिस को शक है कि बिल्डिंग के आठवें तल पर मरम्मत का काम कर रहे दो मजदूर चोरी में शामिल हो सकते हैं। इनमें से एक को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

नितीश और तेजस्वी यादव के बीच हुई, बंद कमरे मे बातचीत, बीजेपी मे छायी मायूसी

मायावती को बहादुरी के लिए बधाई, बीजेपी अहंकार में डूबी, हम दोबारा भेजेंगे राज्यसभा-लालू यादव

दरअसल, 17 जुलाई को ही, उमेश यादव नागपुर मे  रिजर्व बैंक के अधिकारी हुये हैं। इसलिये उन्होने नागपुर के लक्ष्मीनगर क्षेत्र में एक अपार्टमेंट मे रहने के लिये फ्लैट लिया है। यह फ्लैट बिल्डिंग  के नौवें फ्लोर पर है। उमेश यादव मूलत: यूपी के रहने वालें हैं।

 जानिये किसने कहा- विधानसभा में विस्फोटक, न तो मैंने रखा और न ही मेरे पिता जी ने….

 राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों ने, चर्चा में ला दिया कानपुर

नितीश कुमार के भाजपा प्रेम से जेडीयू मे असंतोष, हो सकती है बड़ी टूट