लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजनीति जाति और धर्म की राजनीति हो गई है। सभी दलों को चाहिए कि वह सूबे के विकास के लिए रचनात्मक राजनीति करें।
सब्तैनाबाद इमामबाड़ा में पत्रकारों से बातचीच में उलेमाओं ने संयुक्त रूप से कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति जाति और धर्म की राजनीति हो गई है। सभी दलों को चाहिए कि वह सूबे के विकास के लिए रचनात्मक राजनीति करें। उन्होंने यूपी का विकास और बिगड़ी कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने वाली सरकार को ही प्रदेश की सत्ता में लाने की अपील की। उलेमाओं ने कहा कि हम किसी विशेष धर्म की बात करने नहीं, बल्कि राज्य के विकास के लिए इकट्ठे हुए हैं। उन्होंने बिना बसपा का नाम लिए कहा, मौलाना कल्बे जव्वाद ने विधानसभा चुनाव में जिस पार्टी के समर्थन की घोषणा की हैं, हम भी उसी पार्टी का साथ देंगे।