Breaking News

कांग्रेसी प्रत्याशी की रैली से पहले चली गोलियां, कार्यकर्ताओं के बीच मची अफरा-तफरी

अमृतसर, पंजाब की अमृतसर संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला की अजनाला में आयोजित रैली में शनिवार को गोली चलने से दो युवक घायल हो गये।

श्री औजला ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप धालीवाल के रिश्तेदार पर गोली चलाने का आरोप लगाते हुये कहा कि पुलिस द्वारा चुनाव से पहले हथियार क्यों नहीं जमा किये गये। उन्होंने बताया कि शनिवार को वह अजनाला हलका में अपनी रैली करने जा रहे थे। रास्ते में कुछ लोग उनके पास पहुंचे और बताने लगे कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, इसमें दो लोग जख्मी भी हो गये।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिलने पर हम घटनास्थल पर पहुंचे, जहां दो युवक जख्मी हुये हैं। मामला पुरानी रंजिश का है। घायल युवकों का उपचार कराया जा रहा है। पुलिस जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी।