Breaking News

एफआईएच 17 फरवरी को घोषित करेगा महिला विश्व कप 2022 का शेड्यूल

लुसाने (स्विट्जरलैंड), अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) 17 फरवरी को स्पेन के टेरासा में आगामी एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप 2022 का शेड्यूल घोषित करेगा। एफआईएच ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

16 टीमों वाले इस टूर्नामेंट का एक से 17 जुलाई तक स्पेन और नीदरलैंड में आयोजन होगा। मेजबान देशों स्पेन और नीदरलैंड के अलावा जर्मनी और आयरलैंड अन्य यूरोपीय टीमें हैं, जबकि अफ्रीका का प्रतिनिधित्व दक्षिण अफ्रीका करेगा।

चीन, भारत, जापान और कोरिया चार एशियाई टीमें हैं जो टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। अमेरिका महाद्वीप से अर्जेंटीना, कनाडा और चिली तीन टीमें हैं, जिन्होंने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए अपना टिकट बुक किया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ओसनियाई टीमें हैं।
कैटलन शहर का ओलंपिक स्टेडियम और नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम का वैगनर स्टेडियम ग्रुप चरणों और क्रॉस-ओवर मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि सेमीफाइनल और फाइनल टेरासा में होगा।

उल्लेखनीय है कि 2018 में पिछले संस्करण में नीदरलैंड ने आयरलैंड को हराकर खिताब जीता था, जबकि स्पेन तीसरे स्थान पर रहा था।