Breaking News

ऑनलाइन बैंकिंग से खत्म हो जाएंगी बैंकों की शाखाएं- अमिताभ कांत

नई दिल्ली,  नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा है कि ऑनलाइन बैंकिंग का बढ़ता चलन आने वाले वर्षों में बैंक शाखाओं को समाप्त कर देगा। उन्होंने  यहां एक कार्यक्रम में कहा कि कम लागत वाले ऑनलाइन लेनदेन तथा प्रौद्योगिकी उन्नयन से व्यापारिक दक्षता बढ़ने के कारण अगले 5-6 साल में बैंक शाखाएं समाप्त हो जाएंगी।

उन्होंने कहा, श्मेरी राय में अगले 5-6 साल में हम बैंक शाखाओं का अस्तित्व समाप्त होते देखेंगे।’ बैंक शाखाओं की भारी लागत की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि ऑनलाइन बैंकिंग की तुलना में यह बहुत ज्यादा है। इस संबंध में उन्होंने देश में मोबाइल फोन व ऑनलाइन लेनदेन का चलन बढ़ने का भी जिक्र किया।