Breaking News

कीड़े मारने की दवा देने से 60 भेड़ों की मौत 90 से अधिक बीमार

जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र के सरेरी मारूफ गांव में आज सुबह कीड़े मारने की दवा पिलाने से भेड़ पालकों की 60 भेड़ मर गई, जबकि 90 से अधिक बीमार हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भेड़ पालक अवधेश पाल, देवनारायण पाल और विश्रमपाल भेड़ पालने का व्यवसाय करते हैं ।कल रामपुर पशु चिकित्सालय से जानवरों में कीड़े करने की दवा ले गए थे, सरकारी कंपाउंडर दया शंकर यादव ने दवा देते समय यह नहीं बताया कि कितनी ही मात्रा में दवा देना है। भेड़ पालक आज जब भेड़ो को दवा पिलाई तो थोड़ी देर बाद भेड़े बेहोश होकर गिरने लगी और धीरे-धीरे करके 60 मर गई और 90 बीमार हो गई ।

तीनों भेड़ पालकों ने आज रामपुर जाकर सरकारी अस्पताल के पशु डॉक्टर केपी सिंह से शिकायत की तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से बीमार भेड़ों का इलाज किया। उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाएगी। यदि कंपाउंडर दोषी होगा तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।