Breaking News

कुंबले के इस्तीफे के बाद टीम इंडिया में आ गया है एक खालीपन- संजय बांगड़

पोर्ट आफ स्पेन, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा कि अनिल कुंबले के मुख्य कोच पद को छोड़ने के बाद निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट टीम में एक खालीपन आ गया है, हालांकि खिलाड़ी इससे अच्छी तरह उबर रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कुंबले प्रकरण पर बांगड़ से काफी सवाल पूछे गए। उन्होंने कहा कि हम पेशेवर हैं और इस तरह की चीजें किसी भी संस्था का हिस्सा होती हैं, जहां बदलाव होता हैं।

सहयोगी स्टाफ और खिलाड़ियों ने इन मुद्दों से खुद को दूर रखने में काफी पेशेवर रवैया दिखाया है और अभी तक हम इससे अच्छी तरह से उबर रहे हैं। पूर्व आल राउंडर ने कहा कि टीम का ध्यान अभी सिर्फ अपने काम पर लगा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर किसी ने इसमें योगदान दिया है और जैसा कि मैंने कहा कि जब आप अलग होते हैं तो यह आसान नहीं होता। आपको कभी कभार इसे स्वीकार करना होता है, जब ऐसी चीजें होती हैं और ऐसा बीते समय में भी हो चुका है।

लेकिन सबसे अहम यही है कि भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ते रहना चाहिए और टीम के प्रदर्शन पर किसी भी तरह से असर नहीं पडना चाहिए। बांगड़ ने कहा कि हां, अनिल भाई के साथ हमने काफी सकारात्मक परिणाम हासिल किए। हम सभी जानते हैं कि टीम ने काफी सफलता हासिल की है। हां निश्चित रूप से थोड़ा खालीपन है लेकिन इस टीम के पास काफी अनुभव है जिसमें आपके पास महेंद्र सिंह धोनी है, युवराज सिंह और विराट कोहली हैं जो लगभग 700 के करीब अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और वे खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।