केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा
August 2, 2016
जींद, केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और उनकी विधायक पत्नी प्रेमलता एक हादसे में बाल-बाल बच गए जब उनका हैलीकॉप्टर पेगां गांव में लैंड हो रहा था, तभी अचानक हैलीपेड पर भैंस आ गईं, लेकिन पायलट की सूझबूझ से कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। पेगां गांव में प्रस्तावित दौरे को लेकर केंद्रीय इस्पात मंत्री का हेलीकॉप्टर तालाब के पास बने हेलीपेड पर उतरने वाला था। इसी बीच तालाब से चार-पांच भैंसे निकल कर हैलीकॉप्टर की तरफ दौड़ी। भैंसों को तालाब से निकल कर हेलीकॉप्टर की तरफ दौड़ते देख पायलट ने हैलीकॉप्टर को कुछ देर हवा में ही रोके रखा। यह स्थिति देख जिला प्रशासन विभाग के कर्मचारियों में हडकंप मच गया। बहरहाल, भैंसों को वहां से तत्काल हटाया गया और फिर हेलीकॉप्टर उतरा। हालांकि जिला प्रशासन ने हेलीपेड के आसपास लकड़ी की बल्लियां और लोहे के बेरिकेट्स लगवाए थे। तालाब की ओर वाले हिस्से में दो सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था। इतने सुरक्षा इंतजाम के बाद भी इस तरह भैंसो का हैलीपेड के पास आना सुरक्षा में बड़ी चूक की और इशारा करता है। बहरहाल, हादसे को टालने वाले पायलट की समझदारी और सूझबूझ को मंत्री और जिला प्रशासन ने जमकर सराहा।