Breaking News

केरल में फिर हुई एक हाथी की मौत

मलप्पुरम, केरल के पलक्कड़ जिले में एक गर्भवती हथिनी की विस्फोटकों से भरा अनानास खाकर दर्दनाक मौत होने के मामले के बाद सोमवार को करुवरमकुुंडु के अर्थालाकुन्नु में चोट लगने से एक और हाथी की मौत हो गयी।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मृत हाथी के शरीर पर लगे घावों से पता चलता है कि हाथियों के झुंड के बीच हुई लड़ाई में उसकी मौत हुई है। सूत्रों ने बताया कि अर्थालाकुन्नु में मृत पाये गए हाथी के शरीर पर चोट के जो निशान थे उससे पता चलता है कि हाथियों के झुंड के बीच लड़ाई हुई जिसमें उसे चोट लग गयी और उसकी मौत हो गयी। हाथी के लिंग, जीभ और पेट पर चोट के गंभीर निशान थे। पशु चिकित्सकों ने बताया कि यह चोट मानव की ओर से नहीं की गयी है बल्कि हाथियों के बीच आपसी लड़ाई के कारण उसे चोट लगी है।

पशु चिकित्सकों की एक टीम मौत के कारणों की जांच के लिए हाथी के शव का पोस्टमार्टम करेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले एक हाथिनी को किसी ने पटाखे से भरा अनानास खिला लिया था जो उसके मुंह में फट गया। करीब एक सप्ताह बाद 27 मई को वेल्लियार नदी में इस हथिनी की मौत हो गई थी।

जंगली सुअरों को मारने के लिए लोग कई बार फलों में पटाखे भर कर रखते हैं। हथिनी की मौत के मामले में एक व्यक्ति काे गिरफ्तार किया गया था।