चेन्नई, अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने अगस्त सिनेमा के साथ साझेदारी खत्म कर ली है। बेहतरीन फिल्मों का निर्माण करने के उद्देशय से हुई यह साझेदारी छह सालों तक चली। निर्देशक-सिनेमेटोग्राफर संतोष सिवान और उद्यमी शाजी नादेसान के साथ सहयोग से 2011 में स्थापित हुई इस कंपनी की पहली फिल्म उरुमी थी जो बड़े बजट की मलयालम फिल्म थी। एक फेसबुक पोस्ट में पृथ्वीराज ने कहा कि वह साझेदारी खत्म कर रहे हैं, क्योंकि वह अपनी दूसरी यात्रा के लिए तैयार हैं।
पृथ्वीराज ने लिखा, यह साझेदारी छह साल से ज्यादा समय तक रही। 2011 में एक बेहतरीन फिल्म बनाने के सपने के साथ शुरू किया था कि यह मलयालम सिनेमा को वास्तव में श्रेष्ठता प्रदान करने का प्रयास करेगा। संतोष सिवान, शाजी नादेसान और मैंने अगस्त सिनेमा के साथ हाथ मिलाया था।
उन्होंने कहा कि उनके लिए यह नया सफर शुरू करने का समय है और इस सफर में वह शायद साझेदारी के हिस्से के रूप में हमेशा मौजूद नहीं रह सके, इसलिए वह बेहतरीन यादों और आभार के साथ अगस्त सिनेमा को अलविदा कहते हैं और वह हमेशा इस कंपनी के शुभचिंतक बने रहेंगे। अभिनेता के मुताबिक, मुझे विश्वास है कि ब्रांड उस प्रकार की फिल्मों के साथ जुड़ेगा, जैसी फिल्में बानने का सपना लेकर मैं इससे जुड़ा था। इस बैनर के तले बनने वाली अन्य फिल्मों में इंडियन रूपी, डबल बैरल और द ग्रेट फादर आदि फिल्में शामिल हैं।