Breaking News

खराब फॉर्म के बावजूद ट्विटर पर आईपीएल चर्चा का केंद्र रहे विराट कोहली

मुंबई, भारत में क्रिकेट पर चर्चा के लिये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर मशहूर है। जनवरी 2021 से जनवरी 2022 के बीच “क्रिकेट ट्विटर” के नाम से पहचानी जाने वाली सोशल मीडिया कम्यूनिटी के 44 लाख सदस्यों ने 9.62 करोड़ ट्वीट कर खेल के लिये अपना प्रेम जताया। आईपीएल 2022 शुरू होते ही क्रिकेट प्रेमियों का जमघट मैदान के साथ-साथ ट्विटर पर भी देखने को मिला।

आईपीएल के इस सीज़न में जहां एक तरफ़ गुजरात टाइटन्स ने ख़िताब अपने नाम किया, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ट्विटर पर बाज़ी मारते हुए इस साल की सर्वाधिक चर्चित टीम रही।साथ ही आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ख़राब फॉर्म के बावजूद चर्चा का केंद्र रहे और इस सीज़न सबसे ज़्यादा ट्वीट्स उनके बारे में ही किये गये।

सबसे ज़्यादा ट्वीट्स इस टीम के बारे में हुए: टीमों की श्रेणी में 26 मार्च 2022 से 30 मई 2022 तक सबसे ज़्यादा ट्वीट्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बारे में हुए, जबकि चार बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स इस सूची में दूसरे स्थान पर रही। पांच बार आईपीएल जीत चुकी मुंबई इंडियन्स भले ही अंक तालिका में सबसे नीचे रही हो लेकिन लोकप्रियता के मामले में वह तीसरे स्थान पर रही।

इसके अलावा संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स चौथे स्थान पर और कोलकाता नाइट राइडर्स सूची में पांचवे स्थान पर रही।अपने पहले ही सीज़न में आईपीएल ट्रॉफ़ी घर ले जाने वाली गुजरात टाइटन्स छठी सबसे ज़्यादा चर्चित टीम रही।

इस खिलाड़ी ने मारी बाज़ी: दूसरी ओर, भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली की ख़राब फॉर्म भी उनकी लोकप्रियता पर असर नहीं डाल सकी और वह इस आईपीएल के सबसे ज़्यादा चर्चित खिलाड़ी रहे। गुजरात टाइटन्स के ख़िलाफ़ करो या मरो के मुकाबले में उनके शानदार अर्धशतक ने कई प्रशंसकों की तारीफ़ें बटोरीं।

क्रिकेट ट्विटर ने किंग कोहली के बाद महेंद्र सिंह धोनी की सबसे ज़्यादा चर्चा की। बीच सीज़न में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी संभालने वाले थाला धोनी ने अपनी टीम के लिये पहले ही मैच में एक अर्धशतक जड़ा। उन्होंने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ़ लीग मैच के अंतिम ओवर में 16 रन जड़कर मैच फिनिश करते हुए अपने प्रशंसकों को पुराने दिनों की याद भी दिलाई।

सूची में तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा और चौथे स्थान पर चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा रहे, जो पसली की चोट के कारण बीच सीज़न टीम से बाहर हो गये थे।

बैंगलोर के नये कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सूची में पांचवा स्थान हासिल किया। अपने पहले आईपीएल सीज़न में टीम को प्लेऑफ़ तक ले जाने के लिये उन्होंने कई तारीफ़ें बटोरीं, हालांकि वह आरसीबी को उसकी पहली आईपीएल ट्रॉफ़ी नहीं दिला सके।

हैशटैग में चेन्नई, बैंगलोर का दबदबा:हैशटैग के मामले में क्रिकेट ट्विटर पर सीएसके और आरसीबी का वर्चस्व साफ़ दिखा। चेन्नई के ‘व्हिसल पोड़ू’, ‘येल्लव’ और बैंगलोर के ‘प्ले बोल्ड’, ‘वी आर चैलेंजर्स’ की क्रिकेट ट्विटर पर धूम रही।