Breaking News

खराब मौसम के कारण कई उड़ानें हुई रद्द

श्रीनगर, कश्मीर में हिमपात और खराब मौसम के कारण बुधवार को कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बुधवार को सुबह से ही खराब मौसम के कारण श्रीनगर हवाईअड्डे पर विमानों का संचालन बाधित है।’

’  उन्होंने कहा कि दोपहर में बढ़े हिमपात के कारण कई उड़ानें रद्द कर दी गईं। अधिकारी ने कहा, ‘‘बुधवार की सुबह केवल दो विमानों ने उड़ान भरी। हालांकि खराब मौसम के कारण अन्य विमान उड़ान नहीं भर सके, जिसके चलते कई उड़ानें रद्द कर दी गईं।’ उन्होंने कहा कि बाद में दिन में विमानों का संचालन बहाल होने की उम्मीद बेहद कम है।