Breaking News

गाड़ियों की भिड़ंत में 19 की मौत, कई घायल

काहिरा,  मिस्त्र के काहिरा में सोमवार को कई गाड़ियों की भिडंत से विस्फोट के कारण कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी और अन्य 21 घायल हो गए।

मिस्त्र के स्वास्थ मंत्रालय ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि एक कार ने दूसरी दिशा से आ रही तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी जिसके कारण विस्फोट हो गया।

प्रतक्षदर्शी ने कहा कि विस्फोट के कारण गाड़ी में आग लग गयी और उसकी लपटें काफी दूर तक देखी जा रही थी। मंत्रालय ने कहा कि घायलों को तीन अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।