Breaking News

गैर-संचारी रोगों से बचाव के लिये, उप राष्ट्रपति ने दिया खास समाधान

हुब्बली, गैर-संचारी रोगों से बचाव के लिये, उप राष्ट्रपति ने खास समाधान दिया है।

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने  गैर-संचारी रोगों के बढ़ते मामलों के खिलाफ अभियान शुरू करने और युवा पीढ़ी से स्वस्थ रहने के लिए सुस्त जीवन शैली से बचने और नियमित रूप से व्यायाम करने का आग्रह किया।
श्री नायडू ने यहां हुब्बली में योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ की तरफ से आयोजित योग शिविर में शामिल होने के बाद अपने संबोधन के दौरान ‘फिट इंडिया’ जैसी पहल और योग को जन आंदोलनों में बदलने और भारत को एक स्वस्थ्य और खुशहाल देश बनाने की जरूरत पर जोर दिया।
उन्होंने कहा, “भारत की जनसंख्या का करीब 60 फीसदी हिस्सा 35 वर्ष से कम आयु का है। समय की जरूरत है कि युवा वर्ग पूरी तरह से स्वस्थ रहे। योग आपके स्वास्थ्य के लिए सबसे सस्ती दवा है।”
उप राष्ट्रपति ने विश्व में योग के प्रभाव को लेकर कहा कि हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोहों में पूरी दुनिया से बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी योग के वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध होने का प्रमाण है।”
उन्होंने कहा, “योग भारत की महान विरासत है और इसकी तरफ से दुनिया को दिया गया सबसे शानदार उपहार है।”