घर में नल से लगातार टपकता है पानी तो होगी ये बड़ी परेशानी
April 2, 2019
कई बार छोटी सी चीजें भी घर की खुशियों पर निगेटिव असर डालती हैं. घर के नल अथवा टंकी में से पानी टपकता रहता हो तो उसे तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए अन्यथा पानी के साथ-साथ घर का पैसा भी बहता जाता है.
ऐसे में आज हम आपको बहुत ही मामूली-सी 5 चीजें बताने जा रहे हैं जो रसोई और घर की दरिद्रता से जुड़ी हैं. ऐसी वास्तु टिप्स देने जा रहे हैं जिससे घर में शांति बनी रहे और धन की हानि न हो. जानते हैं कैसे.
कई बार लोग सुबह के खाने की तैयारी करते हुए चाकू आदि प्लेटफॉर्म पर रातभर ऐसे ही छोड़ देते हैं. चाकू को हमेशा धो-पोंछकर उल्टा करके रखें. किचन में नल खुला छोड़ देना या पानी लीक करना जैसी बातें घर में धन और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां लाती हैं. वैसे घर के किसी भी हिस्से में बहता पानी अच्छा नहीं माना जाता.
कोशिश करें कि सूरज ढलने के वक्त या उसके बाद किसी को भी दूध, दही और प्याज न देना पड़े और न ही मांगना पड़े, इससे घर में दरिद्रता आती है. कभी भी बिस्तर पर खाने की जूठी थाली न रखें और न ही बिस्तर पर बैठकर खाना खाएं. बीमार लोगों के लिए टेबल पर थाली रखें और जूठा गिरने पर तुरंत साफ करें.