Breaking News

छत गिरने से चार लोगों की मौत, 18 घायल

काबुल, अफगानिस्तान के उत्तरी बल्ख प्रांत में सोमवार देर रात एक मकान की छत गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य लोग घायल हो गये।

प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने कहा कि यह घटना चारकेंट जिले के पहाड़ी गांव कोरिक में कल देर रात हुई, जिसमें दो बच्चे सहित परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। महिलाओं और बच्चों सहित 18 अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

इसी तरह की एक अन्य घटना रविवार को पूर्वी कुनार प्रांत के शिगल जिले में हुई, जहां भारी बर्फबारी के कारण एक मकान की छत गिरने से तीन बच्चे की मौत हो गई और पीड़ितों के माता-पिता सहित छह अन्य लोग घायल हो गए। प्रांतीय सरकार के एक अधिकारी एहसानुल्लाह एहसान ने इस खबर की पुष्टि की।

युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के ग्रामीण इलाकों में अधिकांश लोग कच्चे मकानों में रहते हैं, जो सामान्य रूप से बर्फबारी, अतिवृष्टि और अन्य प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में आ जाते हैं।