ज़ी सिनेमा पर 25 दिसंबर को होगा ‘डॉक्टर जी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

मुंबई,  बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 25 दिसंबर को जी सिनेमा पर होगा।

अनुभूति कश्यप निर्देशित और जंगली पिक्चर्स निर्मित फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह की अहम भूमिका है।इस फिल्म की कहानी डॉक्टर उदय गुप्ता के सफर के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसका किरदार आयुष्मान खुराना ने निभाया है। उदय का सपना होता है कि वह ऑर्थोपेडिक्स (हड्डी रोग विशेषज्ञ) में अपना करियर बनाए लेकिन उसे गायनेकोलॉजी (स्त्री रोग विशेषज्ञ) की दुनिया में उतरना पड़ता है।जब उदय अपनी इच्छा के खिलाफ गाइनेकोलॉजिस्ट बनता है तो उसे इस पेशे को स्वीकार करने और इसे अपनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कहानी उस वक्त अजब मोड़ लेती है, जब उदय एक डॉक्टर के रूप में अपनी अहमियत समझता है, जहां वो नए दोस्त बनाता है और फिर वो अपने आप से मुलाकात करता है।

क्रिसमस स्पेशल ‘डॉक्टर जी’, का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, 25 दिसंबर को रात 8 बजे ज़ी सिनेमा पर होगा।

Related Articles

Back to top button