जानिये कब घोषित होंगे, सीबीएसई की दसवी व बारहवीं के नतीजे
April 4, 2019
नयी दिल्ली, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के नतीजे मई के तीसरे सप्ताह में आने की उम्मीद है। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने यह जानकारी दी।
सीबीएसई के सचिव ने बताया कि एक करोड़ 70 लाख कापियों की समय पर बेहतर ढंग से जांच के लिए इस बार शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है और एक दिन पहले डम्मी जांच की व्यस्था शुरू की गई है।
कापियों की जांच में भाग न लेने वाले 3500 शिक्षकों को नोटिस भी जारी किया गया है और संतोषजनक जवाब न मिलने पर प्रत्येक शिक्षक से 50 हज़ार जुर्माने के रूप में वसूले जाएंगे।