Breaking News

जानिये, भारतीयों के लिए क्यों है, पसंदीदा रियल एस्टेट केन्द्र दुबई

dubai 1नयी दिल्ली, अमीरों की बढ़ती संख्या के साथ ही देश से बाहर आसियाने का सपना संजोने वालों के बल पर दुबई के रियल एस्टेट बाजार में निवेश करने वालों में 25 फीसदी भारतीय शामिल हैं। वर्ष 2016 में दुबई के रियल एस्टेट बाजार में 136 देशों के 22,834 निवेशकों ने 44 अरब दीनार का निवेश किया। इनमें से 6263 भारतीय शामिल थे और उन्होंने 121 अरब दीनार की संपत्ति का लेनदेन किया है।
शोभा ग्रुप के संस्थापक एवं अध्यक्ष पी एन सी मेनन ने आज जारी बयान में कहा कि हाल के वर्षाें में भारत में प्राॅपर्टी के मूल्यों में रही तेजी के कारण दुबई में निवेश करने वाले भारतीयों की संख्या बढ़ी है। दुबई के रियल एस्टेट के आकर्षक होने का हवाला देते हुये कहा कि वहां निवेश पर टैक्स फ्री रिटर्न मिलता है और प्रतिवर्ष 20 से 30 प्रतिशत की पूंजी वृद्धि हो रही है। भारत की तुलना में दुबई में प्राॅपर्टी रजिस्टर कराना आसान होने के साथ ही 4 घंटे में दुबई पहुंचा जा सकता है। यही कारण है कि भारतीयों काे दुबई की प्राॅपर्टी आकर्षित कर रही है। उन्होंने कहा कि दुबई में प्राॅपर्टी बाजार में 10 लाख दीनार से अधिक का निवेश करके यूएई रेसिडेंस वीजा हासिल किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *